ईश्वर हो नहीं सकते हमेशा पास हमारे,
है बनाया उन्होने माँ को और भेजा हमें उनके सहारे ||
माँ का आँचल है ईश्वर का वरदान,
जिनके पास है यह आँचल वो हैं भाग्यवान ||
हैं वह लोग खुशनसीब,
जो हैं अपनी माँ के करीब ||
तकलीफें छु नहीं सकती माँ के होते,
लड़ती है वो बच्चों की खुशियों के लिए हँसते-रोते ||
माँ का आँचल है सदा बच्चों के साथ,
चाहे हो जाए वह बड़े खिलाती है खुद अपने हाथ ||
माँ का आँचल है बहुत खास,
है यह जैसे ईश्वर का आशीर्वाद ||
प्यार- दुलार माँ करती बहुत सारे,
चाहे हो कितने भी नखरे हमारे ||
माँ का आँचल सबसे न्यारा,
सुंदर - सुंदर प्यारा - प्यारा ||
No comments:
Post a Comment