*नारी शक्ति *


शक्ति का प्रतीक है नारी,
एक नारी है सब पर भारी |

जो कुछ ठाने वह कर दिखाए,
जड़ से वह गन्दगी को मिटाए ||

समझो मत तुम इनको कमज़ोर,
जो वह करती होता घंघोर ||

बड़े - बड़े यह काम है करती,
लड़को से यह आगे बढ़ती ||

चाहे अगर कुछ भी कर ले मुमकिन,
नहीं रहे कुछ भी नामुमकिन ||

हर मुश्किल कर ले यह पार,
चाहे हो कोई भी मजधार ||

गर्व से कहो बेटी है हमारी,
है यह एक शक्तिशाली नारी ||

शक्ति का प्रतीक है नारी,
एक नारी है सब पर भारी ||

No comments:

Post a Comment

Featured post